
कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण परियोजना यंत्री (पीआईयू) को नोटिस जारी करने के निर्देश
कलेक्टर ने परियोजना क्रियान्वयन ईकाई अंतर्गत वर्ष 2022-23 के पूर्ण कार्याें की समीक्षा की बैठक ली
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 13 मई 2022, कलेक्टर रत्नाकर झा ने परियोजना क्रियान्वयन इकाई अंतर्गत वर्ष 2022-23 के पूर्ण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने समस्त प्रगतिरत और अप्रारंभ कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। प्रगतिरत कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सीनियर कन्या छात्रावास भवन राई विकासखंड मेंहदवानी में पानी पहुंचाने को कहा है। उन्होंने परियोजना क्रियान्वयन इकाई अंतर्गत पूर्ण निर्माण कार्यों (जिनका अभी लोकार्पण नहीं हुआ है) की जानकारी ली है।
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण परियोजना यंत्री पीआईयू विभाग अशोक जोशी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उक्त बैठक में संभागीय परियोजना यंत्री के.एस. परते, परियोजना यंत्री पीआईयू राजेश विष्वकर्मा, परियोजना यंत्री अषोक जोशी, सहायक परियोजना यंत्री यू.के. त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।