
BJP प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारियों की सूची की जारी, ओमप्रकाश धुर्वे महाराष्ट्र के सह प्रभारी बने
जनपथ टुडे, नई दिल्ली, 14 नवम्बर 2020, कल देर रात भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए सभी प्रदेशों के प्रभारी और सह प्रभारियों की सूची जारी की है। भाजपा की जारी सूची में मध्यप्रदेश का प्रभारी पी. मुरलीधर राव को बनाया गया है वहीं पंकजा मुंडे और विशेश्वर टुडू को सह प्रभारी बनाया गया है।
महाराष्ट्र का प्रभारी सी.टी. रवि और सह प्रभारी ओमप्रकाश धुर्वे और जयभान सिंह पवैया को बनाया गया है। पिछले दिनों जिले के नेता ओम प्रकाश धुर्वे को राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद अब उन्हें महाराष्ट्र जैसे महत्वपूर्ण प्रदेश का सह प्रभारी बनाए जाने से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिले को महत्व मिला है। क्षेत्र के आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते को महत्त्व देते हुए बीजेपी द्वारा उन्हें राष्ट्रीय नेता के रूप में कार्य करने का अवसर दिया जाता रहा है और अब जिले के ही आदिवासी नेता ओमप्रकाश धुर्वे को राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने और अपनी पहचान बनाने का मौका दिया जा रहा है वह इस पिछले और आदिवासी अंचल के लिए निश्चित तौर पर गौरव की बात है।