कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलायें: केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

Listen to this article

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने कलेक्टेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक ली

 

जनपथ टुडे,डिंडौरी,23 जुलाई 2020,केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण काल में आवश्यक वस्तुओं की दुकान जरूर खुली रहे। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सार्वजनिक स्थानों पर या घर से बाहर निकलते समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा। धार्मिक कार्यक्रम/समारोह के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो का पालन करना होगा। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जानकारी दें और जन जागरूकता अभियान चलायें। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में उक्त निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ज्योतिप्रकाष धुर्वे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, जनपद पंचायत शहपुरा अध्यक्ष श्री थानी सिंह धुर्वे, जनपद पंचायत बजाग अध्यक्ष श्री रूद्रेष परस्ते, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, एसडीएम डिंडौरी, सहायक कलेक्टर डिंडौरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, जिला आपूर्ति अधिकारी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

 

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाग्री उपलब्ध है

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने जिले में कोरोना संक्रमण काल में की गई तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 53 अतिरिक्त बिस्तर तैयार किये गए हैं। जिला चिकित्सालय में 314 आॅक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध हैं और 11 आईसीयू का बिस्तर तैयार हो रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संपूर्ण व्यवस्था की गई है और पर्याप्त सामाग्री उपलब्ध है। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने कहा कि जिले व प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी लें। नियमित रूप से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। कलेक्टर ने बताया कि डिंडौरी जिले में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, एएनएम एवं ग्राम पंचायत के द्वारा लगातार ली जा रही है। जिले में बाहर से आने वाले लोगों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। गांव-गांव में लगातार मुनादी भी कराया जा रहा है। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने इस दौरान नगर पंचायत शहपुरा एवं डिंडौरी द्वारा कोविड-19 कोरोना संक्रमण काल में किये जा रहे कार्याें की भी समीक्षा की। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने कहा कि जिले में मलेरिया की रोकथाम के लिए समुचित उपाय किये जाएं। छत्तीसगढ के सीमावर्ती क्षेत्रों में उपचार के समुचित प्रबंध हो। लोगो को नदी/नालों या झिरियों का पानी न पीने की सलाह दें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ विभाग का अमला उन क्षेत्रों को चिन्हित करें, जिन क्षेत्रो में पहले से ही मलेरिया के प्रकरण मिलते रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में मलेरिया पूरी तरह से नियंत्रण में है। अभी तक मलेरिया के 15 प्रकरण ही सामने आये हैं।

 

शिक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से की जाए

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने कहा कि जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार करते हुए विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दी जाए। स्कूलों में विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों को पदस्थ करें। जिससे विद्यार्थियों को नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने इस संबंध में प्रत्येक जनपद में शिक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित की करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक शाला नागदमन में 9 विद्यार्थी हैं और 6 शिक्षक पदस्थ हैं। उन्होंने शिक्षकों को अन्यत्र स्कूलो में पदस्थ करने को कहा। जनपद पंचायत शहपुरा अध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मालपुर में शिक्षक पदस्थ नहीं है। उन्होंने शिक्षक पदस्थ करने की मांग की। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने शिक्षक पदस्थ करने के निर्देश दिए हैं, जिससे भविष्य में विद्यार्थियों का अध्यापन कार्य प्रभावित न हो। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिले के अधिकांश विद्यालय एवं छात्रावासों में पहुंच मार्ग नहीं है, अतः ऐसे छात्रावासों/विद्यालयों में पहुंच मार्ग का निर्माण किया जाए।

 

आहार अनुदान योजना से 9 हजार 663 महिलाएं लाभांवित

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि आहार अनुदान योजना के अंतर्गत विषेष पिछडी बैगा एवं भारिया जनजाति की मुखिया महिलाओं को एक हजार रूपए प्रतिमाह प्रदान किया जाता है। जिले में 9 हजार 663 महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। इस योजना के अंतर्गत 96 लाख 63 हजार का भुगतान किया जा चुका है। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने कहा कि आहार अनुदान योजना का लाभ सभी हितग्राहियों को मिलना चाहिए। यह सुनिष्चित करें कि इस योजना से कोई भी हितग्राही वंचित न रहे।

 

सडक दुर्घटना स्थलों को चिन्हित कर सुधार करें

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने जिले में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देष दिए। जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके। दुर्घटना होने वाले स्थलों को चिन्हित कर उनमें सुधार करने को कहा गया। उन्होंने सडक सुरक्षा समिति की बैठक भी नियमित रूप से करने को कहा। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने जिले में आंगनबाडी भवनों की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भवनविहीन आंगनबाडी केन्द्रों में भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जाए। इस अवसर पर क्षतिग्रस्त आंगनबाडी भवनों को भी दुरूस्त करने के निर्देष दिये गए। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने इसी प्रकार से एमपी वनमित्र पोर्टल वनाधिकार प्रगति रिपोर्ट, वन विभाग द्वारा पौधरोपड एवं परिवहन की स्थिति, जिले में चल रहे सडक निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित कार्याें का विवरण, शैक्षणिक सुविधाओं की जानकारी, शालाओं में नामांकन, छात्रावास भवन निर्माण का कार्य, निःषुल्क पाठ्य-पुस्तक का वितरण, निःशुल्क साईकिल वितरण, निःशुल्क गणवेश वितरण तथा जिले व राज्य से आये प्रवासी बच्चों की संख्यात्मक जानकारी, जिला रोजगार सेतु पोर्टल, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, मुख्यमंत्री नलजल योजना, जल जीवन मिषन कार्यक्रम, प्रवासी मजदूरों को रोजगार की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य कार्याें की समीक्षा की।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000