
आदर्श ग्राम में लोक कल्याण शिविर आयोजित
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 14 मई 2022, जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत साम्हर जो कि अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम हैं। जिसे शासन द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया हैं। जहां पर 14 मई को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडौरी बलवीर रमण की अध्यक्षता में लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर उपस्थितजनों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गई। एसडीएम रमण द्वारा कहा गया कि शासन द्वारा इस गांव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम घोषित किया गया हैं। इस गांव में शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जाएगा। जो भी समस्याएं होगी उनका शीघ्र निराकरण भी किया जाएगा।
जन शिकायत में पीडीएस भवन जो कि 3 वर्षों से अपूर्ण हैं। जिस पर एसडीएम द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। ए एस कुशराम मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा पंचायत ग्रामीण विकास विभाग की तमाम योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ डां. पी एस कुशराम, उद्यान विभाग से राम नरेश यादव सहा संचालक, जल संसाधन विभाग से एसके विटले, कृषि विभाग से मानसिहं परस्ते एसडीओ और एमसी बछेल, खाद्य विभाग से नितिन जयसवाल, महिला बाल विकास से पर्यवेक्षक रहंडाले एवं त्रिलोक भवेदी परियोजना अधिकारी, पशुपालन विभाग से डॉ पंद्रो, पीएचई आदि विभागों की संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। आयोजित शिविर में पंचायत विभाग के 36, राजस्व विभाग के 10, महिला बाल विकास के 02, खाद्य विभाग के 03, विद्युत विभाग के 01, कृषि से संबंधित 01 आवेदन प्राप्त हुए। जानकारी अनुसार मौके पर एक भी आवेदन का निराकरण नहीं हो सका था।