
फरार कैदी को अमरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 15 मई 2022, समीर नंदा पिता झगरू लाल नंदा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अमरपुर जो अपराध क्रमांक 346/16 धारा 302, 201, 34 ता.हि. व 3 (2) (5) एससी, एसटी एक्ट के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। जो कि अपने बहन संगीता नंदा की शादी के लिए घर अमरपुर आया था।
जिसे जेल प्रशासन द्वारा 2 मई से 5 मई तक अनुमति दी गई थी। जो निर्धारित समय में सेंट्रल जेल जबलपुर दाखिल नहीं हुआ। फरार होने पर विशेष न्यायालय अ.ज./अ.ज.जा. ( अत्याचार निवारण ) अधिनियम डिंडौरी द्वारा 5 मई को गिरफ्तारी वारंट जारी होने से पश्चात उक्त फरार आरोपी को पुलिस चौकी अमरपुर प्रभारी रंजीत सिंह सैयाम के नेतृत्व में 15 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।