
बालाघाट : पैसे दुगना करने के नाम पर लोगों को ठगने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, 10 करोड़ रुपए हुए बरामद
जनपथ टुडे, बालाघाट, 17 मई 2022, बालाघाट पुलिस ने लोगों से पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के पास से लोगों से ठगे गए 10 करोड़ रुपए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारियां हासिल करने में जुटी है।
इस मामले में मास्टरमाइंड सोमेंद्र कंकरा यने, आमाडोर और अजय तिड़के सहित अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि पूरी धोखाधड़ी लोगों को लालच देकर की जा रही थी। ऐसे में जरूरी है कि लोग जागरूक रहें और ठगी का शिकार ना हो।