साधु की हत्या कर नाला में दफनाई लाश

Listen to this article

खरगहना के गर्राटोला का मामला

पांच संदेही हिरासत में


जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 मई 2022, सिटी कोतवाली अंतर्गत खरगहना ग्राम पंचायत के गर्रा टोला आश्रम में एक साधु की हत्या कर लाश नजदीक के मौसमी नाला में दफनाने का मामला प्रकाश में आया है। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक साधु का नाम कमलानंद उर्फ कमलनाथ पिता रामस्वरूप उम्र 60 वर्ष बताई गई है, जो मूलतः उज्जैन के निवासी थे और विगत 20 वर्षों से नर्मदा किनारे गर्राटोला में स्थित आश्रम में निवास कर रहे थे। पुलिस ने साधु की हत्या के शक में पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक साधु कमलानंद पिछले सात दिन से लापता थे। जिनकी खोजबीन जारी थी और इस बाबत कोतवाली में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी।

इसी बीच 14 मई शनिवार को साधु की तलाश में आश्रम पहुंचे भक्तों ने देखा की आश्रम का दरवाजा खुला है और कमलानंद नहीं है। इस दौरान वहीं जमीन पर खून के निशान दिखने से किसी अनहोनी की शंका पर भक्तों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद हत्याकांड का खुलासा हो गया। सूत्र बताते हैं कि ग्रामीणों और साधु कमलानंद के बीच बकरी चराने को लेकर विवाद हो गया था। सूत्र बतलाते हैं कि विवाद के बाद आरोपियों ने लाठी से कमलानंद पर हमला कर दिया, जिससे साधु की मौत हो गई। वारदात पर पर्दा डालने की कोशिश के तहत आरोपियों ने लाश को बोरे में भर कर नाला में ले जाकर गड़ा दिया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए सदेही बाप बेटे पहुप व झाम सिंह की शिनाख्त पर लगभग एक किलोमीटर दूर चरखुटिया और खरगहना बस्ती के बीच स्थित नाले से लाश को गुरुवार की सुबह बरामद कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए संदेहियों के नाम पहुप और झाम सिंह हैं,जबकि तीन अन्य के नामों का खुलासा अभी नही किया गया है। शव उत्खनन कार्यवाही के दौरान ASP जग्गनाथ मरकाम, SDOP आकांक्षा उपाध्यय, तहसीलदार बजाग गोविंद राम सलामे, कोतवाली प्रभारी CK सिरामे, फोरेंसिक टीम सहित तमाम संबंधित अमला मौजूद रहा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000