केन्द्रीय राज्यमंत्री ने 1 करोड़ 7 लाख के निर्माण कार्याें का भूमिपूजन किया

Listen to this article

सांसद आदर्श ग्राम में सभी बुनियादी सुविधाएं मिलेगी: केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 7 मार्च 2022, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम ऐसी परिकल्पना है, जिससे लोगों को बुनियादी सुविधाएं गांव में ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम के निवासियों के लिए ऐसा वातावरण तैयार जाएगा, जिससे उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, शासन की योजनाओं और नशा मुक्ति अभियान का लाभ मिल सके। केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सोमवार को ग्राम बघाड़ ग्राम पंचायत रामगूढा जनपद पंचायत डिंडौरी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय राज्यंमत्री ने रामगूढा से बघाड़ सड़क पर घाट निर्माण सीसी रोड लागत 44 लाख और जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत नलजल योजना लागत 63 लाख 23 हजार का भूमिपूजन किया।

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि ग्राम बघाड में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के लिए पचपन आवास भवन स्वीकृत किये गए हैं। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस भी प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत छूटे हुए हितग्राहियों के नाम सर्वे सूची में जोड़कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार की मुखिया महिलाओं को आहार अनुदान योजना के अंतर्गत एक हजार रूपए प्रतिमाह प्रदान किया जाता है। ग्राम बघाड़ की सोलह विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार की मुखिया महिलाओं के प्रकरण स्वीकृत किये गए हैं। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को दस हजार रूपए की सम्मान राशि प्रदान की जा रही है। जिससेे किसान जरूरत के समय सम्मान निधि राशि का उपयोग कर सकें।

केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि ग्राम बघाड़ में नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा। गांव के सभी लोगों को इस नशामुक्ति अभियान में जोड़कर नशा करने के दुष्परिणामों के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा से लोगों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे गांव में पलायन की स्थिति न बने। उन्होंने किसानों को फलों की खेती करने की सलाह दी। जिससे किसान अपने परंपरागत खेती के साथ-साथ फलों की खेती कर मुनाफा कमा सकें। उन्होंने उद्यानिकी विभाग को किसानों के लिए फलदार पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, किसानों को मनरेगा के अंतर्गत खेत तालाब योजना एवं मेढ बंधान योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम बघाड़ को जल जीवन मिशन के अंतर्गत जोड़ा गया है। जिससे घर घर तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाया जा सके। इससे गांव में पेयजल समस्या नहीं रहेगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सभी नागरिकों का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाए। इससे आयुष्मान कार्डधारक व्यक्ति पांच लाख रूपए तक का निःशुल्क ईलाज करा सकेगा। कुलस्ते ने ग्राम बघाड में उचित मूल्य की दुकान और ग्राम दुनिया एवं बघाड़ में आंगनबाड़ी भवन निर्माण करने की घोषणा की। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित किया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000