
जिला चिकित्सालय में लगी आग, मची अफरा तफरी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 मई 2022, (प्रकाश मिश्रा) जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल मच गया जब जिला अस्पताल के नवनिर्मित हो रहे वार्ड में अचानक से आग लग गई। बता दें कि नए वार्ड का निर्माण कार्य चल रहा है जहां पर निर्माण संबंधी तथा अन्य सामग्रियां रखी हुई थी। निर्माणाधीन वार्ड के ठीक बाजू से फीमेल वार्ड है जहां लगभग सैकड़ा पर मरीज भर्ती थे अचानक आग लग जाने से पूरे वार्ड में धुआं भर गया और अरफा तरफी मच गई। अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारियों के द्वारा मामले की जानकारी मरीजों और परिजनों को दी गई जिसके बाद आनन-फानन में मरीजों को वार्ड से अलग किया गया।
आग लगने की सूचना पाते ही अस्पताल चौकी पुलिस और यातायात प्रभारी राहुल तिवारी अपने अमले के साथ पहुंचे जहां फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
फायर सेफ्टी सिस्टम की खुली पोल
जिला अस्पताल का फायर सेफ्टी सिस्टम नाकाम रहा और घटना के बाद जिला अस्पताल के सुरक्षा इंतजाम की पोल खुल गई। जिला अस्पताल में लगी आग से काबू पाने के लिए करोड़ों की लागत से बने इस भवन में फायर सेफ्टी सिस्टम नाकाम दिखा। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया जिससे आग पर काबू पाया गया। जबकि इसके लिए पर्याप्त राशि और कड़े निर्देश शासन द्वारा जारी किए गए है। पूर्व में सभी अस्पतालों की जांच भी प्रदेश स्तर पर हुई थी पर जिला अस्पताल में आज की घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई यह ईश्वरीय कृपा है।
जिला कलेक्टर और एसपी ने घटना का जायजा लिया
वरिष्ठ जिला अधिकारी, जिला कलेक्टर रत्नाकर झा और एसपी संजय सिंह जानकारी मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश स्वास्थ प्रशासन को दिए।