
आग लगने से गृहस्थी का समान जलकर हुआ खाक
देव सिंह भारती
भीषण गर्मी में बैगा परिवार हुआ बेघर
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 23 मई 2022, जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रातंगर्त ग्राम पंचायत अलौनी ( हर्रा टोला ) के भूता टोला निवासी सुकसेन बैगा के झोपड़ीनुमा मकान में सुबह लगभग 6:30 बजे अचानक भीषण आग लग जाने से मकान सहित गृहस्थी का सारा समान जलकर खाक हो गया।
बताया जाता हैं कि सुकसेन अपनी पत्नी के साथ सुबह भाजी तोड़ने के लिए जंगल गया हुआ था। घटना के वक्त सुकसेन की 3 बेटियां एवं 1 पुत्र मकान के अंदर ही सो रहे थे। जिन्हे आस पड़ोस के लोगों ने तत्काल दौड़कर बच्चों को बाहर सुरक्षित निकाला।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, परंतु फायर ब्रिगेड जब तक जिला मुख्यालय डिंडौरी से ग्राम अलौनी पहुंची तब तक मकान सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।