
वैक्सीनेशन महाअभियान में सिमरिया पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष
टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को किया प्रेरित एवं सेंटर में उपस्थित स्टाप को दी बधाई
https://youtu.be/zQw4W3AoaAA
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 सितंबर 2021, कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में टीकाकरण का महाअभियान सतत जारी है 17 सितंबर को जिले भर में वैक्सीनेशन सेंटरों के माध्यम से लोगों को प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है । साथ ही 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं को भी टीकाकरण अभियान में सम्मिलित करते हुए कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता वैक्सीनेशन सेंटर तक जाकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
शुक्रवार 17 सितंबर को जिला भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश चंद जैन ,अशोक अवधिया, सुशीला मार्को, जय सिंह मरावी, भाजपा जिला महामंत्री अवध राज बिलैया युवा नेता आशीष सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता ग्राम सिमरिया पहुंचे जहां वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद स्टाफ से टीकाकरण की जानकारी ली एवं उपस्थित ग्रामीणों को टीका भी लगवाया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने ग्रामीणों से कहा कि आप सभी अपने और अपने परिवार के लोगों को टीकाकरण के लिए लेकर वैक्सीनेशन सेंटर आए, इसके साथ ही अपने आसपास एवं ग्राम के अन्य लोगों को भी टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। टीकाकरण सेंटर में उपस्थित स्टाफ के द्वारा अभियान को सफल बनाने में उनके सहयोग की सराहना करते हुए उन्हें बधाई भी दी।
कन्या भोजन और वृक्षारोपण संपन्न
ग्राम सिमरिया, में प्रधामनंत्री मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपाइयों ने किया सामूहिक भंडार 71 कन्याओं का तिलक बन्दन करके किया पूजन अर्चन। वही कई स्थानों पर वृक्ष रोपण किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने बताया की आज माननीय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है जिसके मौके पर हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह बृक्ष रोपण और 71 मंदिरों की साफ सफाई सहित 71 कन्याओ की पूजन अर्चना करके उन्हें भोजन कराने का कार्य किया हैऔर सभी कार्यकर्ताओ ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।