
मैया अभियान सतत जारी- संक्रांति के पूर्व सेवादारों ने की घाटों की सफ़ाई
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 11 जनवरी 2026- मैया अभियान के सेवादारों ने रविवार प्रातः पुल समीप घाटों की सफाई की। विदित हो कि आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व मनाया जाएगा एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा नर्मदा में डुबकी लगाई जायगी ।इसी क्रम में मैया अभियान के सेवादारों ने पुल समीप घाटों की झाड़ू लगाकर सफाई कर बड़ी मात्रा में कचरा उठाया । नेहरू युवा केन्द्र समन्वय आर पी कुशवाहा के नेतृत्व में माँ नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर अमरकंटक में भी सफाई कर पूरे मंदिर परिसर को पानी से धोया गया। आगामी संक्रांति पर्व पर सेवादारों ने सभी नगरवासियों से अपील की है कि नर्मदा जल में साबुन -सोडा का प्रयोग न करे। केवल जल स्नान करें एवं नर्मदा घाटों में स्वच्छता बनाए रखे। जिला प्रशासन द्वारा नगर के 7 नालों के दूषित पानी को रोकने के लिए लगभग 1 करोड़ की योजना बनाई गई है । मैया अभियान के सभी सेवादारों ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
रविवार को आयोजित मैया अभियान में जिला आयुष अधिकारी डॉ संतोष परस्ते , उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी शिक्षक जितेन्द्र दीक्षित , प्राचार्य शाहिद खान , प्राचार्य राम विशाल मिथलेश , रक्त देवदूत भागवत यादव , ओम वीर जाट, जगदीश श्याम , विद्यार्थी निशा साहू , माही बरोतिया , महेंद्र उचेहरा ने श्रम दान कर स्वच्छता का संदेश दिया।




