
जिला पत्रकार संघ की सदस्यता 31 मई तक जारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 मई 2022, जिला पत्रकार संघ के संस्थापक सदस्य सतीश श्रीवात्री ने जिले के सभी मीडिया बंधु, पत्रकार, पत्रकारिता की विभिन्न विद्याओ में कार्यरत सभी व्यक्तियों से अनुरोध किया है कि जिला पत्रकार संघ के वैधानिक पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत सदस्यता की कार्यवाही दिनांक 31 मई 2022 तक जारी रहेगी, सभी संबंधित व्यक्ति संघ की सदस्यता ले सकते है।
संघ के संस्थापक सदस्यों द्वारा सदस्यता की प्रक्रिया निस्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाई जा रही है। अतः संघ से संबंधित सभीजन पत्रकार संघ की सदस्यता ग्रहण कर सकते है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कुछ कथित तत्वों द्वारा फर्जीवाड़ा कर अवैधानिक तरीके से पत्रकार संघ का पुनर्गठन किया गया था, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी सामने आ चुकी है उसके विरूद्ध भी संघ की ओर से बहुत जल्दी कानूनी प्रक्रिया की जावेगी।