
चेक डैम जीर्णोद्धार कार्य में घोटाला, नोटिस के बाद भी सार्वजानिक नहीं की जानकारी
निर्माण कार्य के नाम पर की खानापूर्ति कर भ्रष्टाचार करने के आरोप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 नवम्बर 2022, जिले के अमरपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदपुर में मनरेगा से निर्मित पुष्कर धरोहर निर्माण कार्य में साइन बोर्ड अद्वतन किए जाने के निर्देश देते हुए अमरपुर जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा 17,10,2022 को उपयंत्री मुन्ना लाल जाधव ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक को नोटिस जारी किया गया था। साइन बोर्ड में दो दिवस के भीतर अद्वतन उल्लेख करने को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अमरपुर के द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी साइन बोर्ड में स्वीकृत राशि सहित मजदूरी भुगतान का उल्लेख उपयंत्री मुन्ना लाल जाधव ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक के द्वारा नहीं करवाया गया है। जिससे साफ जाहिर होता है कि उक्त निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया गया है और नाम मात्र का कार्य करवाकर मोटी रकम का जिम्मेदार लोगों ने बंदर बांट कर लिया है, जिसके उजागर होने के भय से इनके द्वारा सीईओ के आदेश पर मजबूरन बोर्ड तो लगवा दिया गया किन्तु पूर्ण विवरण का उल्लेख तब भी नहीं किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर धरोहर कार्य की पूर्णता दिनांक का उल्लेख पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा नहीं किया गया जो कहीं ना कहीं जनपद पंचायत अमरपुर के सीईओ के आदेश की अवहेलना करना प्रतीत होता है।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम अंतर्गत प्रत्येक कार्य में पक्का सूचना पटल लगाए जाने के निर्देश हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत चांदपुर के द्वारा चेक डैम जीर्णोद्धार कार्य के नाम पर सिर्फ और सिर्फ पुताई का कराया गया है चेक डेम निमार्ण कार्य सड़क घाट चांदपुर में कराया गया जिसकी स्वीकृत राशि ₹ 8 लाख 67हजार रुपये जिसकी बिना साइड बाल के ही राशि आहरण कर लिया है। उल्लेख पंचायत के द्वारा किया गया चेक डैम जीर्णोद्धार में उपयंत्री सहित सचिव व रोजगार सहायक ने मिलीभगत कर लाखों रुपए का बंदरबांट कर लिया तो वही कार्य के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है। सूत्रों की मानें तो अगर चेक डैम जीर्णोद्धार कार्य की जांच संबंधित अधिकारियों के द्वारा की जाती है तो लाखों रुपए के भ्रष्टाचार से पर्दा उठ सकता है। अब देखना यह है कि अधिकारी के द्वारा जांच की जाती है या खानापूर्ति की जाती है। ग्रामवासियों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उक्त कार्य के जांच की मांग की है। बाकी का खुलासा बहुत जल्द…….?