
मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 11, 12 एवं 13 जून को होगा
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 6 जून 2022, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा ने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में मतदान दलों को विकासखण्ड स्तर में प्रशिक्षण देने के आदेश जारी किए हैं।
द्वितीय चरण का प्रशिक्षण का समय प्रातः 10ः00 बजे दोपहर 1ः00 बजे तक तथा दोपहर 2ः00 बजे से सायंकाल 5ः00 बजे तक होगा। जारी आदेश के मुताबिक द्वितीय चरण में शा. उत्कृष्ट विद्यालय करंजिया एवं शहपुरा में 11 जून को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी व कन्या कस्तूरबा उ.मा.वि. डिंडौरी, शा. उत्कृष्ट विद्यालय बजाग और समनापुर में 12 जून तथा कन्या हाईस्कूल अमरपुर और शा. उत्कृष्ट विद्यालय मेंहदवानी में 13 जून को प्रशिक्षण दिया जाएगा।