
गोपालपुर : बोईराहा गांव में दो माह से विद्युत आपूर्ति बंद, जंगली हाथियों का भय
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 जून 2022, करंजिया अन्तर्गत गोपालपुर क्षेत्र की चकमी पंचायत के बोईराहा गांव में दो माह से लाईट नहीं है। फिर भी ग्रामीणों को बिजली का बिल हर माह भेजा जा रहा है। ग्रामीण एक तरफ विद्युत आपूर्ति नहीं होने से परेशान है और बिना लाइट के ही गुजारा कर रहे है। उपर से बिजली बिलों के दिए जाने से परेशान ग्रामीणों का कहना है की लाईट ही नहीं है तो बिल क्यों दे। विभाग पहल जल्द से जल्द लाईट को बनवाने का प्रयास करे और ग्रामवासियों का बिजली बिल माफ किया जावे।
घने जगंल के बीच में बसा है बोईराहा गांव और इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का भय पिछले लंबे समय से बना हुआ है वहीं लाईट नहीं रहने से गर्मियों में घरके बाहर लोगों को सोना पड़ता है जिससे ग्रामीण चिंतित है, जिला प्रशासन से समस्या का शीघ् हल निकालने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।
(रूपेश सारीवान)