ख़बर का असर : नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों में ओवरलोडिंग पर लगी रोक

Listen to this article


D M, मप्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड ने ओवरलोडिंग रोकने जारी किया पत्र

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 फरवरी 2022, जिले में वर्षों में शासकीय विभागों द्वारा की जा रही अनदेखी और ट्रांसपोर्टरों द्वारा जारी नियम विरूद्ध ओवरलोडिंग पर जिला प्रबन्धक, मप्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड ने 25 फरवरी को पत्र जारी कर सभी केंद्र प्रभारियों को मप्र उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सार्वजानिक वितरण प्रणाली एवं मिलिंग में संलग्न वाहनों को मानक भार क्षमता अनुसार खाद्यान्न / धान प्रदाय / जमा कराने के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के संबंध में दायर याचिका के तहत ओव्हर लोडिंग / अंडर लोडिंग के संबंध में आदेश जारी किया गया है।

उक्त संबंध में केन्द्र प्रभारी, प्रदाय केन्द्र निगवानी / सागरटोला / शहपुरा को निर्देशित किया है कि निगम में अनुबंधित परिवहनकर्ताओं/ मिलर्स, सा.वि.प्र. योजनाअंतर्गत / मिलिंग हेतु प्रदाय व जमा किये जा रहे खाद्यान्न को मानक वाहन की निर्धारित भार क्षमता अनुसार प्रदाय करना सुनिश्चित करें। जिला कार्यालय द्वारा सभी केंद्र प्रभारियों, मिलर्स और परिवहन कर्ताओं को निर्देश की प्रतिलिपि प्रेषित की है।

गौरतलब है कि अब तक अधिकारियों की साठगांठ के चलते विभाग द्वारा जारी परिवहन संबंधी निर्देशों, परिवहन विभाग के नियमों और न्यायालय द्वारा जारी आदेशों की खुली अवहेलना करते हुए मनमानी ओवरलोडिंग की जा रही थी। वहीं शासकीय खाद्य पदार्थों और आवश्यक सेवाओं के चलते पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा भी विभागीय दबाव में इन पर नियमानुसार कार्यवाही नहीं की जाती थी। जबकि ओवरलोडिंग से जहां सड़कों की स्थिति खराब हो रही है वहीं दुघर्टनाओं की आशंका भी अधिक होती है, इसको लेकर जनपथ टुडे प्रमुखता से उठता रहा है। 23 फरवरी को जनपथ टुडे ने नान के गोदामों से जारी ओवरलोडिंग की खबर प्रमुखता से लगाई थी जिसका असर देखा जा रहा है और जिला प्रबन्धक द्वारा इस पर रोक लगाने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश जारी किए है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image