
मरीज की मौत पर मचा हंगामा, समनापुर
डाक्टर की लापरवाही का आरोप
बीएमओ की एमएलसी करने मचा हल्ला
समनापुर, शासकीय अस्पताल में आज सुबह इलाज हेतु भरती किए गए मरीज की मौत होने से परिजनों और ग्रामवासियों ने अस्पताल में हंगामा किया, वहीं बी एम ओ डाक्टर धुर्वे के घर को घेर कर भीड़ डॉक्टर धुर्वे की एमएलसी करवाने की मांग करते हंगमा करती रही।
बताया जाता है छत्तीसगढ़ निवासी एक व्यक्ति ग्राम चौरा समनापुर किसी रिश्तेदारी में आया था जहां उसे किसी परेशानी और सीने में दर्द के चलते, समनापुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, सुबह लगभग 7 बजे उसे अस्पताल में भरती करने के बाद परिजन बताते है कि लगभग दो घंटे कोई इलाज ही नहीं किया फिर नर्स ने उसे इंजेक्स्शन लगाए और उसे उल्टियां हुई और उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आक्रोशित लोग बीएमओ की जांच, एमएलसी करवाने की मांग करते रहे और बीएमओ धुर्वे का घर घेर लिया पर बीएमओ बाहर नहीं निकले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजन मामले कि पुलिस थाने में रिपोर्ट कराने गए है। गौरतलब है कि समनापुर अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त किए जाने और योग्य चिकत्सकों की नियुक्ति तथा वर्षों से डटे अमले को यहां से हटाने की मांग जनता लंबे अरसे से कर रही है।