
वरसिंघा राशन दुकान में चोरी, माल पकड़ाया तीन गिरफ्तार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 मई 2020, अमरपुर के ग्राम वरसिंघा के पंचायत भवन में संचालित उचित मूल्य की दुकान से राशन के तेरह बोर चोरी होने की खबर पुलिस को दी जाने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने गांव की ही एक किराना दुकान स चोरी का माल बरामद किया। दुकानदार की शिनाख्त पर अजय पनिका और जयप्रकाश गोंड को चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं तथा उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है आरोपियों के खिलाफ धारा 457,380, 411, भादस. 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया ।
घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी संजय सोनवानी एवं सहायक निरीक्षक अरुण पटेल द्वारा मामले की जांच करते हुए चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदार धर्म सिंह धुर्वे के घर से राशन बरामद किया गया तथा उस से मिली जानकारी के आधार पर दोनों चोरों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया और मामले में लिप्त तीनों आरोपियों को अमरपुर पुलिस ने गिरफ्तार के रिमांड पर भेज दिया गया।