
DAP खाद न मिलने से किसानों में आक्रोश
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 28 जून 2022, विपणन संघ के खाद गोदाम में DAP खाद न मिलने से किसानों में गुस्सा है। बताया जाता है कि किसानों को बुआई के लिए खाद की अभी जरूरत है जो उन्हें नहीं मिल पा रही है। जिससे किसान परेशान है। गोदाम में खाद नहीं होने से किसान रोज गोदाम के चक्कर काट रहे है पर उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। सबसे बड़ी समस्या जिम्मेदार लोगों द्वारा सही जानकारी किसानों को नहीं दी जाती जिससे किसान रोज भटकते फिरते है।
विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पुरानी डिंडोरी के मंडला स्टैंड पर स्थित संघ के गोदाम पर पहुंचे किसान खाद न मिलने से भारी आक्रोशित है। किसानों ने प्रशासन से शीघ् खाद उपलब्ध करवाने की मांग की है ताकि किसानों को राहत मिल सके और खेती का कार्य प्रभावित न हो।