
“वोटरों को पैसा बाटने” का मामला, पुलिस थाने पहुंची शिकायत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 जुलाई 2022, पुलिस थाना समनापुर में मतदाताओं को रुपए दिए जाने की लिखित शिकायत वार्ड क्रमांक 5 की कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमती हीरा देवी, रुदेश परस्ते ने करते हुए कार्यवाही की मांग की है। समनापुर पुलिस को की गई लिखित शिकायत में उन्होंने कहा है की वार्ड क्र० 5 से प्रत्याशी श्रीमति वृन्दा परस्ते के समर्थन के लिये अशोक पड़वार द्वारा किवाड़ ग्राम में नगद राशि वितरित कर चुनाव प्रभावित करने पर आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज किया जाए।
त्रिस्तरीय पंचायत राज चुनाव में जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्र. 05 प्रत्याशी श्रीमति वृन्दा परस्ते के समर्थन में अशोक पड़वार निवासी बरगांव विख समनापुर के द्वारा ग्राम किवाड़ वि.ख. समनापुर जिला डिण्डौरी में मतदाताओं को प्रभावित करने नगद राशि का वितरण कर आदर्श आचार संहिता का खुला उल्घन किया जा रहा है। अतः अशोक पड़वार के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे और जिस अभ्यार्थी के पक्ष में उक्त व्यक्ति द्वारा रुपए बाटे जा रहे थे नियमानुसार उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जावे ताकि चुनाव निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके।