
जय सिंह पट्टा बने भरबई पड़रिया से सरपंच
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 जुलाई 2022, डिंडोरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भरवई पडरिया से युवा जय सिंह पट्टा ने सरपंच पद पर जीत हासिल की है। जय सिंह एक दुकान पर कर्मचारी के तौर पर कार्यरत है। इन्होंने स्वच्छ चुनाव की परंपरा पर चुनाव लड़ते हुये जीत हासिल की है।आर्थिक रूप से कमजोर इस अभ्यार्थी की सफलता साफ सुथरी निर्वाचन प्रक्रिया और मतदाताओं के द्वारा लिए गए निष्पक्ष निर्णय का प्रतीक है।
जय सिंह पट्टा को विजयी होने पर सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।