प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की नगर में छापामार कार्यवाही,16 दुकानदारों पर प्लास्टिक उपयोग करने पर कार्यवाही

Listen to this article

दस हजार पांच सौ रुपए जुर्माना के साथ 17 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक समाग्री जप्त

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 जुलाई 2022, जैव अनाश्य अपशिष्ठ नियंत्रण अधिनियम 2004 के तहत 24 मई 2017 को अधिसूचना जारी कर प्लास्टिक प्रबंधन नियम 2016 यथा संशोधित नियम 2018 एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण प्रिंसिपल बैच के निर्देश सिंगल यूज पॉलीथिन कैरी बैग उत्पादन संग्रहण परिवहन विक्रय एवं उपयोग पर मध्यप्रदेश में पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। वर्तमान में 1 जुलाई 2022 से प्लास्टिक स्टिक वाले एअरबड्स बैलून के साथ उपयोग होने वाली प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक एवं सजावट में उपयोग होने वाले थर्माकोल का सामान प्लास्टिक प्लेट, गिलास ,चम्मच, चाकू आदि कटलरी आइटम्स मिठाई के डिब्बे निमंत्रण पत्र एवं सिगरेट पैकिंग में होने वाली प्लास्टिक सीट, पीवीसी से निर्मित 100 माइक्रोन से कम मोटाई के बैनर एवम स्टीकर पूरी तरह से प्रतिबंधित किए गए हैं।

देखा जा रहा है कि निर्देशों को धता बताते हुए नगर के व्यापारी न केवल अमानक स्तर की पॉलिथीन का उपयोग कर रहे हैं बल्कि अन्य लोगों को भी उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। नगर परिषद के द्वारा सूचना जारी करते हुए नगर में समस्त व्यापारियों को प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए थे।

इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल की टीम ने नगर में व्यापारियों की दुकानों पर औचक निरीक्षण एवं छापामार कार्रवाई करते हुए 16 दुकानदारों के खिलाफ प्लास्टिक के उपयोग के विरुद्ध कार्यवाही की। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के टीम के द्वारा 17 लगभग किलो पॉलिथीन इन दुकानों से जब्ती की गई तथा संबंधित दुकानदारों से ₹10,500 का जुर्माना भी वसूला गया। इसके साथ ही समस्त दुकानदारों को नियमों के तहत प्लास्टिक के उपयोग तथा नियंत्रण के लिए समझाइश भी दी गई ।

इन प्रतिष्ठानों में की गई कार्यवाही

प्रदूषण निमंत्रण बोर्ड की टीम एवं नगर परिषद की टीम ने जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्रवाई की है इनमें कनिष्का स्टोर, श्रीजी जनरल स्टोर, किशोर किराना स्टोर्स , वेस्ट बूट हाउस, बबलू किराना स्टोर, सिंघई साड़ी एवं मैचिंग सेंटर, नर्मदा पुस्तक भंडार, सिंघई गारमेंट्स, बाबू क्लॉथ स्टोर, शांति किराना स्टोर, सोहन किराना स्टोर, खेतेश्वर स्वीट्स, अग्रवाल किराना एवं जनरल स्टोर, जनता ट्रेडर्स सहित भोला फ्रूट सेंटर में कार्रवाई की गई। उपरोक्त सभी दुकान संचालकों को चेतावनी देते हुए प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश टीम ने दिए हैं।

इस कार्यवाही में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सी एस पटेल वैज्ञानिक एवं विश्वनाथ वर्मा, सुभाष निगम क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल के साथ नगर परिषद डिंडोरी के कर्मचारी भी सम्मिलित रहे। जब्ती पॉलिथीन डिस्पोजल प्लेट एवम ग्लास प्लास्टिक बैग का नगर परिषद कार्यालय परिसर में निष्पादन किया गया।

(प्रकाश मिश्रा डिंडोरी)

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000