
Breaking : जिला पंचायत चुनाव में रुदेश व हीरा परस्ते बढ़त की ओर, समर्थको में भारी उत्साह
एकतरफा हो सकते है परिणाम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 जुलाई 2022, जिला पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का आज मतदान संपन्न हुआ। दोपहर 3 बजे के बाद सभी केंद्रों पर मतगणना प्रारंभ हो चुकी है।
पंच और सरपंच के साथ जिला और जनपद सदस्य के मतो की गणना में जिला पंचायत वार्ड 7 व 5 के रुझान मिल रहे है जो रुदेश और हाीरा परस्ते के पक्ष में दिखाई दे रहे है और इनके पक्ष में मतदाताओं का खासा रुझान दिख रहा है। जानकारों की माने तो दोनों सीटों पर चुनाव परिणाम एकतरफा होगे।
अब तक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतो की गणना इस प्रकार है –
वार्ड क्रमांक 7
कुकरा टोला, गाड़ासराई, रूदेश परस्ते 209, अमरजीत 15, भुनेश्वर हस्तपुरिया 11,
पथरकुचा, रूदेश परस्ते 243, अमरजीत 40, भुनेश्वर हस्तपुरिया 140,
चंदना, गोरखपुर रूदेश परस्ते 148, अमरजीत 21, भुनेश्वर हस्तपुरिया 117,
केवलारी, रूदेश परस्ते 200, अमरजीत 7, भुनेश्वर हस्तपुरिया 2,
गन्नगुडा रूदेश परस्ते 169, अमरजीत 24, भुनेश्वर हस्तपुरिया 19,
पाटन गोरखपुर, रूदेश परस्ते 173, अमरजीत 14, भुनेश्वर हस्तपुरिया 13,
बुधगांव रुदेश परस्ते 245, अमरजीत 13, भुवनेशवर 13
वार्ड 5 के ताज़ा रुझान और मिल रहे आंकड़े इस प्रकार है :-
मिंडली, हीरा देवी 323, ललिता 84, वृंदा 50
भानपुर, हीरा देवी 323, ललिता 150, वृंदा 96,
मानगढ़ हीरा देवी 146, ललिता 50, वृंदा 96,
ताला, हीरा देवी 219, ललिता 58, वृंदा 27
प्रारंभिक रूझानों की मिल रही जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि रुदेश परस्ते और हीरा देवी परस्ते को बड़ी बढ़त मिल रही है, रुझानों के अनुसार विरोधी प्रत्यशियों का बराबरी कर पाना कठिन हो चुका है हर केंद्र पर अब तक की गणना में रुदेश और हीरा देवी बहुत आगे निकलते जा रहे है।