
सिंगारसत्ती पंचायत के सरपंच बने सम्पत सिंह धुर्वे
ग्रामवासियों ने जमकर किया स्वागत
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 9जुलाई 2022, जनपद पंचायत बजाग, ग्राम पंचायत सिंगारसत्ती में 8 जुलाई को संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में सरपंच पद हेतु सम्पत सिंह धुर्वे को सर्वाधिक मत प्राप्त हुये है।
सम्पत सिंह अनुसूचित जनजाति मुक्त सीट से प्रत्याशी थे उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी टक्कर देकर जीत हासिल की ओर सरपंच पद पर काबिज हुए है।विजयी होने पर ग्रामवासियों ने जमकर खुशी मनाई, साथ ही लोगों ने नव निर्वाचित सरपंच का जमकर स्वागत किया।