
एडवोकेट गिरीश राव को पितृ शोक
जनपथ टुडे शनिवार 5 अप्रैल, डिंडोरी नगर के प्रतिष्ठित सेवानिवृत्त शिक्षक समाज सेवी ऐ डी राव जी (एडवोकेट गिरीश राव के पिता जी) का शनिवार, 5 अप्रैल की शाम 5:30 बजे हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। 78 वर्षीय राव समाज मास्साब के नाम से विख्यात ए डी राव जी में अपनी विद्वत्ता मृदुभाषिता सरल ह्रदय और सेवा भावना के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से नगर में शोक की लहर व्याप्त है। नगरवासियों के प्रति उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार
उनकी अंतिम यात्रा रविवार 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे वार्ड नंबर 10 स्थित उनके निज निवास से प्रारंभ होकर मृत्युधाम पहुंचेगी।ए डी राव जी के निधन पर सभी जनों ने श्रृद्दाजंलि अर्पित की हैं।