
पत्रकार ने गर्भवती के लिये किया रक्तदान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 जुलाई 2022, शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला में खून की कमी की जानकारी मिलने पर पत्रकार नीरज श्रीवास ने गर्भवती महिला श्यामवती को O+ रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
चिकित्साकों के मुताबिक श्यामवती के शरीर मे 3 पॉइंट ही खून था।जिसके चलते जच्चा और बच्चा को खतरा हो सकता था।महिला के परिजन पूर्व में ही ब्लड डोनेट कर चुके थे।लेकिन श्यामवती में रक्त की कमी अभी भी कायम थी।जिसकी जसनकारी लगते ही मीडियाकर्मी नीरज श्रीवास ने ब्लड बैंक पहुंच जरूरी औपचारिकता उपरांत रक्तदान किया।इसके पूर्व भी नगर में युवा वर्ग ब्लड डोनेशन करता रहता है।जिससे जरूरतमंद मरीजों को मदद मिलती है।