
Press लिखी लग्जरी कार में सट्टे का खेल, पुलिस ने दबोचा
मिंटू शर्मा,सुरेश चौधरी पर मामला दर्ज
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 20 जनवरी 2022, जिले में हाईटेक सट्टा कारोबार को अंजाम देने अब लग्जरी कार का इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नही बदमाशों ने करतूत पर पर्दा डालने की कोशिशों के बीच कार में NEWS 24 EXPRESS का मोनो भी चस्पा कर रखा था।लेकिन बदमाशों की यह चालाकी पुलिस से छुप नही सकी और कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर बुधवार की रात आर्टिका कार के अंदर सट्टा पट्टी लिखते एक आरोपी को धर दबोचा। जिसके कब्जे से केलकुलेटर, सट्टा साहित्य, सट्टा पट्टी, 2035 रूपये नगदी सहित अन्य सामग्री जप्त की है। आरोपी के कथन पर पुलिस ने एक अन्य युवक को भी आरोपी बनाया है। जो सट्टा संचालन का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि नर्मदागंज में नाज टाकीज के पास आर्टिका कार क्रमांक MP20 CH4679 के अंदर एक युवक बैठकर सट्टा लिख रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली निरीक्षक CK सिरामें के निर्देश पर उपनिरीक्षक अनुराग जमादार, ASI राकेश यादव व आरक्षक सुनील गुर्जर ने मौके पर दबिश दी और पाया कि सुरेश चौधरी निवासी गोसलपुर, जबलपुर कार के अंदर बैठा सट्टा का संचालन कर रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी सुरेश ने बताया कि वह मिंटू शर्मा निवासी गल्ला गोदाम डिंडोरी के इशारे पर सट्टा संचालन करता है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट व धारा 109 के तहत कार्रवाई की है। इसके साथ ही POLICE ने PRESS के मोनो के दुरुपयोग पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है।