
नान डिंडोरी में दो गुटों में विवाद 12 घायल 3 जिला अस्पताल पहुंचे
जनपथ टुडे, डिंडोरी 10 जुलाई 2020, समनापुर नान डिंडोरी में दो पक्षो में आपसी विवाद के चलते एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला किया, विवाद के चलते 12 लोग घायल हुए है वहीं तीन व्यक्ति जिला अस्पताल रिफर किया गया।
पुलिस थाना समनापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार समनापुर थाना अंतर्गत नान डिंडोरी में शुक्रवार को कुँए में पानी नही भरने देने के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए और आरोप एक दूसरे पर लगाते रहे,वही देखते देखते विवाद बढ़ गया और एक दूसरे को लाठी डंडो से घायल कर दिया। जिसमे नान डिण्डोरी में एक पक्ष का कहना है कि कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा करके कुए से पानी नहीं भरने दे रहे हैं। यह आरोप तेजलाल ने लगाए हैं वही दूसरा पक्ष बेनीराम का कहना है कि सकरी बाई जो विक्रेता स्व सहायता समूह की अध्यक्ष है गड़बड़ी की है और गांव वालों को हिसाब नहीं दे रही है, जिसके चलते आज कुएं पर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि मामला समनापुर थाने से होते हुए जिला अस्पताल तक पहुंच चुका है। फिलहाल जिला अस्पताल में इस मामले में घायल एक महिला और दो पुरुष उपचार करा रहे है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है मामला दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।