
शासकीय मॉडल विद्यालय करंजिया में किया गया पौधरोपण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 जुलाई 2022, अंकुर अभियान अंतर्गत शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजिया के विद्यालय परिसर में सामूहिक पौधरोपण किया गया। जिसमें अधिक से अधिक विद्यार्थियों ने पौधों का रोपण किया एवं विद्यालय के प्रत्येक शिक्षकों के द्वारा एक एक फलदार वृक्ष स्वयं के द्वारा लाकर रोपित कर उनकी देख रेख खुद से करने हेतु संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टॉप एवम विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यालय से केशव प्रसाद तिवारी, कुलवंत सिंह पाटले, सचिन कुमार मरावी, ब्रजलाल कहार, सचिन कुमार गोयल, गणेश चंद्रवंशी, दुर्गेश कुमार यादव सुश्री तनुजा कुशरे श्रीमती नेहा झरिया, अजय प्रधान एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।