
जिला चिकित्सालय परिसर को साफ-सुथरा रखा जाए: कलेक्टर रत्नाकर झा
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय परिसर का किया आकस्मिक निरीक्षण
.
.
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 2 मार्च, 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर डिंडौरी को साफ-सुथरा रखा जाए। किचन शेड में चूल्हों का निर्माण व्यवस्थित ढंग से किया जाए, जिससे भोजन बनाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर के चारों ओर रोजाना साफ-सफाई करें। जिससे जिला चिकित्सालय परिसर साफ-सुथरा रहे। कलेक्टर मंगलवार को जिला चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण कर रहे थे।
.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के. मेहरा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
.
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में पार्किंग व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिसर में वाहन यहां-वहां खड़े न रखे जाए। जिला चिकित्सालय में पुराने भवनों को डिस्मेंटल कर नवीन भवन का निर्माण किया जाए। इसके लिए विधिवत रूप से स्वीकृति ली जाए।
.
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में स्थित हर्बल गार्डन में साफ-सफाई रखने के निर्देश भी दिए। जिला चिकित्सालय परिसर की पुताई करने को कहा गया। जिला चिकित्सालय में स्थित सुलभ शौचालय का संचालन बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिये गए।