
26 जुलाई को नवनिर्वाचित पंच करेगे उपसरपंच का चुनाव
उप सरपंच के चुनाव हेतु प्रशिक्षण सम्पन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 जुलाई 2022, जनपद पंचायत बजाग के सभाकक्ष में उपसरपंच के निर्वाचन को लेकर अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। 26 जुलाई को वार्ड के मेंबरों द्वारा किया जाएगा मतदान।
जनपद पंचायत के सभाकक्ष में उपसरपंच निर्वाचन को लेकर नियुक्त किए गए अधिकारी और कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा निर्वाचन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया और चुनाव हेतु उपयोगी सामग्री वितरण की गई ताकि नियमानुसार उपसरपंच पद का चुनाव कर सकें।
शनिवार को बजाग जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में तहसीलदार विसन सिंह ठाकुर की उपस्थिति में अधिकारियों और कर्मचारियों को उपसरपंच निर्वाचन का प्रशिक्षण दिया गया।