स्कूल के रास्ते पर दबंगों ने किया कब्जा, झाड़ी और मेड लाँघ कर स्कूल पहुंच रहे छात्र और शिक्षक

Listen to this article


जनपथ टुडे, डिंडौरी, 5 अगस्त 2022, जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर ग्राम पंचायत हिनोता अंतर्गत जोगीटिकरिया गांव के यादव टोला में संचालित प्राथमिक शाला पहुंच मार्ग दबंगों द्वारा बाड़ा लगाकर स्कूल के रास्ते को अवरुद्ध करने का मामला सामने आया है।जिसके कारण बच्चों सहित शिक्षकों को खेतों की मेढ़ से होकर स्कूल आना और जाना पड़ता है।

ग्रामीण अरुण यादव ने बताया कि प्राथमिक शाला स्कूल भवन चारों तरफ से खेतों से घिरा हुआ है। एक तरफ से शासकीय जमीन पर से रास्ता था जिसे गांव के दबंग पूल्लू यादव ने लकडी और कांटेदार बाड़ा लगाकर पूरी तरह बन्द कर दिया है।मजबूरी में स्कूल जाने वाले बच्चे और शिक्षक बाड़ा लांघकर पहुचते है।इसके साथ ही कच्चे मार्ग में बारिश के दिनों में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है।हालात यह है कि कुछ बच्चों को लगभग तीन किलोमीटर का पूरा गांव घूम कर स्कूल जाना पड़ता है। जबकि सड़क से स्कूल की दूरी महज 100 मीटर दूरी पर है।जिसके कारण बच्चों सहित परिजन, स्टॉप को खेतों की मेढ़ से आना जाना पड़ता है।

जानकारी के अनुसार पहले बच्चे बैकल्पिक व्यवस्था के तहत खेत की मेढ़ के मार्ग से आते जाते थे। जिसे फिलहाल बन्द कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने स्कूल की सड़क के लिए अनेक बार आवेदन दिया है। लेकिन राजस्व विभाग की उदासीनता के चलते आज तक मुख्य सड़क से प्राथमिक शाला तक सड़क नही बन पा रही है। वही प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक बाला राम ने बताया कि शिक्षकों को अपने वाहन मुख्यमार्ग के किनारे खड़े करके आना पड़ता है।विद्यार्थियों और शिक्षकों को पेश आ रही इस समस्या पर SDM बलवीर रमन ने बताया कि स्कूल तक सड़क की व्यवस्था बनाये जाने के लिये डिंडौरी तहसीलदार और पटवारी को निर्देश दे दिये हैं। जल्दी ही स्कूल तक आवागमन की व्यवस्था करने का आश्वासन SDM ने दिया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000