
डिंडोरी/ रिकार्ड 120 पाजेटिव केस
होम आइसोलेशन में हो रही लापरवाही, कड़ाई जरूरी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 मई 2021, आज शाम तक रिकार्ड 120 कोरोना पाजेटिव केस जिले में मिले है। स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 41 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और कुल एक्टिव केसो की संख्या 555 पहुंच गई है।
आज 570 सेंपल जांच के लिए एकत्र किए गए है वहीं अभी 606 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
जिले में कुल 163 लोगों का उपचार संस्थागत चल रहा है एक मरीज जबलपुर मेडिकल कालेज रिफर किया गया है वहीं 391 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है।
नियंत्रण से बाहर की श्रेणी में आया जिला
प्रदेश शासन की निर्धारित नीति के अनुसार जिन जिलों में एक्टिव केस 500 से कम है वहां की स्थिति नियंत्रण में मानी जाती है। पिछले कुछ दिनों से जिला इसी श्रेणी में था और आज एक्टिव केस बढ़ कर 555 हो जाने के बाद जिले की स्थिति नियंत्रण के बाहर मानी जाएगी।
होम आईशोलेशन में लापरवाही
जिला मुख्यालय में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे है। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों और उनके परिवार के लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही भी इसकी वजह हो सकती है। शहर में जिन घरों में कोरोना पाजेटिव केस होम आइसोलेशन में है और उनके घरों को चिन्हित और सील किया गया है ऐसे एक भी संकेतक नहीं दिखाई दे रहे है। इन परिवारों के लोग घर के बाहर भी घूम रहे है और उनके घरों में भी लोगों की आवाजाही खुले रूप से है। इस लापरवाही और निर्देशों की अवहेलना किया जाना भी संक्रमण के बढ़ने की वजह हो सकती है।
जिन घरों में मरीज होम आइसोलेशन में उन पर प्रशासन कड़ाई से नियमों को लागू करवाए और इनकी निगरानी की जावे। साथ ही ऐसे घरों को पुनः चिन्हित किया जावे। लगातार कर्फ्यू के बाद भी संक्रमितों की बढ़ती संख्या के पीछे के कारणों पर कड़ाई से नियंत्रण किया जाना जरूरी होता दिखाई दे रहा है।