
Breaking : जिला पंचायत प्रशासन द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अव्यवस्था के विरोध में नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष का धरना
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 अगस्त 2022, जिला पंचायत प्रशासन द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जिला सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह गरिमापूर्ण ढ़ंग से नहीं किए जाने और अव्यवस्थाओं का विरोध करते हुए नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते एवं उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू व्यौहार सहित जिला सदस्यों ने शपथ ग्रहण न करते हुए रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल पर धरना दिया।
अपडेट –
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत प्रशासन की तानाशाही और शपथ ग्रहण कार्यक्रम गरिमापूर्ण ढ़ंग से संपन्न न कराए जाने तथा कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्था का विरोध करते हुए नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, उपाध्यक्ष व जिला सदस्यों सहित डिंडोरी व शहपुरा विधायक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश राजपाल और कई जनपद के अध्यक्ष व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जिला पंचायत में आयोजित समारोह स्थल से वापस आकर रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल पर धरना देने बैठ गए है। प्रशासन की ओर से डिंडोरी तहसीलदार को नाराज जनप्रतिनिधियों को मनाने भेजा गया था, किन्तु नाराज जिला पंचायत अध्यक्ष धरने पर अडिग है।