
विश्व आदिवासी दिवस पर विशाल रैली निकाली गई
जन-पथ टुडे द्वारा स्वागत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 अगस्त 2022, विश्व भर में विश्व आदिवासी दिवस पूरे उत्साह, उमंग उल्लास और समर्पण के साथ मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज संपूर्ण डिंडोरी जिला भी आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी संस्कृति की छटा बिखेरते हुए मनाया जा रहा है। जहां डिंडोरी जिले में जिला मुख्यालय में एक रैली का आयोजन किया गया।
रैली का स्वागत जनपथ टुडे परिवार की ओर से न्यूज पांइट गांधी चौक पर इरफान मलिक, धर्मेंद्र मानिकपुरी, डॉ नजम सिद्दीकी, सत्य प्रकाश बर्मन, की ओर से किया गया और बधाई प्रेषित की गई। रैली में मुख्य रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते संगठन मंत्री हरेंद्र मार्को एवं विभिन्न आदिवासी संगठनों के पदाधिकारीगण और सदस्यगण शामिल रहे और एक शानदार रैली का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर डिंडोरी जिले का मुख्य कार्यक्रम आज कृषि उपज मंडी प्रांगण रैली के पहुंचने के बाद शुरू होगा जहां संपूर्ण क्षेत्रों से आए पदाधिकारीगण और नेतागण अपने साथियों से संवाद करेंगे चर्चा करेंगे और आदिवासियों के विकास के लिए योजनाओं पर अपना अभिमत रखेंगे और सरकार से मांग करेंगे।