
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में पांचवीं अनुसूची का अनुपालन हो – हरेंद्र मार्को
जनपथ टुडे, डिंडोरी 9 अगस्त 2022, अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले के बजाग तहसील के पंडरिया ग्राम में आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री हरेंद्र मार्को ने बधाई संदेश सहित उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज में अभूतपूर्व जागृति आई है। लंबे समय से किये जा प्रयास अब सार्थक होते दिखाई दे रहे हैं। हरेंद्र मार्को ने कहा कि अभी यह संघर्ष जारी रहेगा और आदिवासियों की जो बुनियादी मांगे हैं उसे पूरी तरह से हासिल किए बगैर ये यात्रा रुकेगी नहीं, हम लंबे समय से सरकार को ये कह रहे हैं कि हमारे क्षेत्रों में संविधान कि पांचवीं अनुसूची की अधिसूचना जारी कर अनुसूची का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ सभी आदिवासियों को वनाधिकार भूमि के पट्टे आवंटित कराने ठोस कदम उठाए। हरेंद्र मार्को ने आगे कहा पेसा अधिनियम एवं संविधान में आदिवासियों के हितों के लिए दिये गये अन्य सभी प्रावधानों को जल्द से जल्द लागू कराने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाए, बेरोजगारी को मिटाने युवाओं को रोजगार देने बैकलाग पदों को शीघ्र भरा जाएं। अंत में हरेंद्र मार्को ने नौ अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग भी की। इस भव्य आयोजन में भारी तादाद में लोग शामिल हुए।