“विभाजन भयावह स्मृति दिवस” स्मृति में प्रदर्शनी का आयोजन

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 अगस्त 2022, आजादी के अमृत उत्सव अन्तर्गत
जबलपुर क्षेत्र के आरओ मैसर्स जैन पेट्रोलियम कंपनी, डिंडोरी में विभाजन की त्रासदी और पीड़ा को याद करने के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन 10 से 15 अगस्त तक किया जा रहा है।

प्रदर्शनी का उद्घाटन ओम प्रकाश धुर्वे, राष्ट्रीय मंत्री भाजपा व सह प्रभारी महाराष्ट्र व पूर्व कैबिनेट मंत्री, मध्य प्रदेश शासन के द्वारा किया गया,कृष्ण परमार, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जिला पंचायत, डिंडोरी, राहुल तिवारी यातायात प्रभारी, महेश पाराशर, उपाध्यक्ष नगर परिषद, डिंडोरी, अनूप महेश्वरी सेल्स मैनेजर, शहडोल, आर्यन जैन, डीलर, जैन पेट्रोलियम, डिंडोरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। आयोजन के दौरान देशभक्ति के गीत बजाए गए। साथ ही उद्घाटन समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

गौरतलब है कि ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर बीपीसीएल ने देशभर में अपने 182 फ्यूल स्टेशनों पर सचित्र प्रदर्शनियों आयोजन किया।

11 अगस्त 2022 देशभर में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में याद किया जाएगा। 1947 में बंटवारे के दौरान लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा। इन अर्थों में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन लाखों लोगों की पीड़ा, दुख और तकलीफ को बयान करता है, जिन्होंने विभाजन का दंश झेला है। साथ ही, यह पिछली सदी में देश की जनसंख्या के सबसे बड़े विस्थापन की याद भी दिलाता है।

गौरतलब है कि ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर बीपीसीएल ने देशभर में अपने 182 फ्यूल स्टेशनों पर सचित्र प्रदर्शनियों आयोजन किया।11 अगस्त 2022 देशभर में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में याद किया जाएगा। 1947 में बंटवारे के दौरान लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा। इन अर्थों में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन लाखों लोगों की पीड़ा, दुख और तकलीफ को बयान करता है, जिन्होंने विभाजन का दंश झेला है। साथ ही, यह पिछली सदी में देश की जनसंख्या के सबसे बड़े विस्थापन की याद भी दिलाता है।

‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भारत पेट्रोलियम ने देशभर में अपने 182 फ्यूल स्टेशनों पर सचित्र प्रदर्शनियों आयोजन किया है। प्रदर्शनी को भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) द्वारा संयुक्त रूप से क्यूरेट किया गया है। प्रदर्शनी 10 से 14 अगस्त तक आम जनता के खुली रहेगी।

बीपीसीएल, प्रत्येक जिले में कम से कम एक फ्यूल स्टेशन पर इस प्रदर्शनी को आयोजित करने में अन्य तेल विपणन सार्वजनिक उपक्रमों में शामिल हो गया है। बीपीसीएल ने 182 फ्यूल स्टेशनों पर प्रदर्शनी लगाई है। विभिन्न स्थानों पर इन प्रदर्शनियों का उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी, प्रमुख वरिष्ठ नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने किया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000