
बैगा महिलाओं को मिलने लगी आहार अनुदान की राशि
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 02,03,2020
डिंडोरी – जनपद पंचायत डिंडोरी की ग्राम पंचायत निवसा निवासी श्यामकली, कुसुमवती और सवनी एक हजार रूपए प्रतिमाह आहार अनुदान योजना के अंतर्गत मिलने से बहुत खुश हैं। प्रदेश शासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया, बैगा, भारिया परिवारों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए प्रारंभ की गई आहार अनुदान योजना से उन्हें ₹1000 प्रति माहआर्थिक सहायता प्रदान की गई हैं। आहार अनुदान योजना के अंतर्गत परिवार की मुखिया महिला श्यामकली, कुसमवती और सवनी बाई को एक हजार प्रतिमाह मिलने लगे हैं।