
शासकीय महाविद्यालय मेंहदवानी में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 अगस्त 2022, शासकीय महाविद्यालय मेंहदवानी में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया। डॉ मनोज कुशवाहा ने बताया कि अमृत महोत्सव पर प्रोफेसरों के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए व आजादी के अमर शहीदों को याद किया गया। डॉ लेखराम कुर्मी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत देश भर में वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा।
अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अभी तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं एन. एस.एस के प्रभारी द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेंहदवानी महाविद्यालय समस्त स्टॉफ एवं भारी संख्या में विद्यार्थी सम्मालित हुए। आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ।