
साइन फाॅर इंडिया में लहराया तिरंगा
तिरंगा देश की शान – हरेंद्र मार्को
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 अगस्त 2022, 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे उत्साह के साथ साइन फोर इंडिया स्कूल बानो, भानपुर, विकास खंड अमरपुर में जिले के विख्यात समाजसेवी आदिवासी नेता हरेंद्र मार्को ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो कर ध्वजारोहण किया।
अपने उद्बोधन में भारत के संविधान के प्रति जागरूक रहने के साथ साथ शिक्षा की सहज उपलब्धता की, उसकी आवश्यकता पर विचार रखे एवं भारत देश के 75 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं समस्त देशवासियों को दी। उसके बाद हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम माझगांव विकास खंड समनापुर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और समस्त छात्र छात्राओं एवं समस्त शिक्षक स्टाप, अभिभावकगण व संस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन किया और समस्त ग्रामवासियों व देशवासियों को 75 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।