AICC ने बंगाल के लिए घोषित किये ऑबजर्वर, MP के इस विधायक पर जताया भरोसा

Listen to this article



जनपथ टुडे, भोपाल, 2 मार्च 2021, पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पश्चिम बंगाल में जहां भाजपा के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं है। कांग्रेस ने भी अपने स्तर पर जमीनी तैयारी करनी शुरू कर दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पश्चिम बंगाल के लिए 28 ऑब्जर्वर्स की सूची जारी की है जिसमें मध्य प्रदेश से केवल एक कांग्रेस नेता को जगह मिली है और ये हैं ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के युवा विधायक प्रवीण पाठक। विधायक प्रवीण पाठक ने इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों पर नजर रखने के लिए जिलेवार आॅब्जर्वर्स की सूची जारी की है। इस सूची में 9 राज्यों के 28 कांग्रेस नेताओं के नाम हैं जिसमें पार्टी ने विधायक प्रवीण पाठक को कोलकाता सेंट्रल की जिम्मेदारी सौंपी है।

इसके लिए विधायक प्रवीण पाठक ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा – पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुझ जैसे एक साधारण से पार्टी के कार्यकर्ता पर इतना भरोसा करने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार, मैं पूरे सामर्थ के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।

गौरतलब है कि एआईसीसी की सूची में मध्य प्रदेश से केवल एक नेता को ऑब्जर्वर के रूप में शामिल किया गया जबकि सूची में बिहार के 4, उत्तरप्रदेश के 3, छत्तीसगढ़ के 4, झारखंड के 5, राजस्थान के 6, अंडमान निकोबार के 1, गुजरात के 3 और दिल्ली के एक नेता को शामिल किया गया है।



Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000