
हरकत में आया स्वास्थ्य अमला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अगस्त 2022, जिला मुख्यालय के करीबी मड़ियारास ग्राम में डायरिया के प्रकोप की जानकारी लगते ही DPM विक्रम सिंह के नेतृत्व में स्वास्थय अमले ने मडियारास गांव में डेरा डाल दिया है और घर घर जाकर संभावित मरीजो की जांच और लक्ष्ण के आधार पर प्राथिमिक उपचार और दवाई वितरण शुरू कर दिया है।