
CM की अंकुर योजना से बच्चों को कराया अवगत, पकरीसोढ़ा जंगल में आयोजित हुआ अनुभूति केम्प द्वितीय
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 जनवरी 2021, सामान्य वन मंडल अंतर्गत वनपरिक्षेत्र पूर्व करंजिया के पकरीसोढ़ा के जंगल में शनिवार को द्वितीय अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों का प्रशिक्षण और जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रैतवार, खन्नात, पकरीसोढ़ा वन क्षेत्र में संचालित सरकारी स्कूलों के 120 बच्चों ने भाग लिया और जंगल भ्रमण कर पर्यावरण को करीब से जाना।
वनमंडल अधिकारी साहिल गर्ग के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं को अनुभूति शिविर के माध्यम से प्रकृति की सुंदरता एवं वनों से जोड़ने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को वनों का महत्व एवं वन्य प्राणियों की उपलब्धता एवं उनके संरक्षण पर किए जाने वाले कार्य को लेकर जानकारी दी गई। साथ ही अवैध शिकार एवं कटाई पर वन विभाग द्वारा दंडात्मक कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई। वन अमले द्वारा वृक्षों से मिलने वाले लाभ तथा औषधि पौधों के बारे में जानकारी दी गई और वनोपज से होने वाले लाभ के बारे में बच्चों को बताया गया।
कार्यकम के दौरान जनप्रतिनिधियों, रेंजर पुष्पा सिंह, डिप्टी रेंजर दिलीप पाठक, सेवाराम उइके और समस्त वन अमले ने विद्यार्थियों को वायु दूत एप्प के माध्यम से मुख्यमंत्री की अंकुर योजना से अवगत कराया और कक्ष क्रमांक 847 में आम, जामुन,साल, आंवला आदि के पौधों का रोपण करवा हरियाली का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत मे सभी विद्यार्थियों को भोजन उपरांत पेन, कैप, पुस्तक, बैग प्रदान किये गये।