
कोदो कुटकी के बिस्किट से फैला संक्रमण
आंगनवाड़ी के बच्चे को उल्टी दस्त की शिकायत, अस्पताल में भर्ती
अमरपुर का मामला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अगस्त 2022, जिले के ग्रामीण इलाकों में विभागीय लापरवाही के चलते संक्रमण तेजी से फैल रहा है। माडियारास ग्राम में डायरिया के मामले के बाद गुरुवार को अमरपुर में आंगनबाड़ी के बच्चों में उलटी दस्त की शिकायत पेश आई है। जानकारी के मुताबिक ऊपर टोला एवं स्कूल टोला में संचालित आंगनबाड़ी केन्र के बच्चों को गुरुवार को कोदो कुटकी से निर्मित बिस्किट वितरित किये गए थे,जिनके सेवन से बच्चों की हालत बिगड़ गई और आननफानन में पीड़ित बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर में भर्ती कराया गया। जहाँ बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक कोदो कुटकी के बिस्किट आंगनवाड़ी केंद्र में वितरित किये जाते हैं।इन्ही बिस्किट के सेवन से दोनों आंगनबाड़ी केंद्र के लगभग 15 बच्चे जिनमें उषा पिता ओमप्रकाश 4 वर्ष, खिलौना पिता ओमप्रकाश 3 वर्ष, टिकेश्वर पिता पंचम 5 वर्ष, रोशनी पिता महेश 4 वर्ष, मोहित पिता महेश 2 साल, प्रियांशु पिता सुदर्शन 2 वर्ष, भागवती पिता सूरज 3 वर्ष, धनवती पिता काशी 3 वर्ष, प्रेमा पिता सूरत 4 वर्ष, राजेंद्र पिता दीपक 2 वर्ष, सस्वाति पिता गोविंद 3 वर्ष, अमित पिता गोविंद 3 वर्ष, झनक पिता बाबूलाल एवं श्यामवती पिता पंचम शामिल हैं।जिन्हें अचानक उल्टी दस्त और कपकपी की शिकायत होने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल अमरपुर अस्पताल मैं भर्ती कराया गया। जहां डॉ. प्रेम कुशराम ने पीड़ित बच्चों का फौरन उपचार उपलब्ध कराया है।
मामले को लेकर स्थानीय नागरिक और अभिभावकों में नाराजगी व्याप्त है। इस घटना की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग प्रशासन से की जा रही है।