
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर निकली भव्य वाहन रैली
बड़ी संख्या में युवक और युवतियों ने लिया भाग
क्षेत्रीय विधायक ओमकार सिंह मरकाम और जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते ने किया रैली को रवाना
जनपथ टुडे, डिंडोरी, (प्रकाश मिश्रा) 19 अगस्त 2022, श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ नगर में मनाया जा रहा है। नगर के मध्य स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से विशाल वाहन रैली का आयोजन समिति के पदाधिकारियों और नगर के युवा और गणमान्य नागरिकों के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर डिंडोरी विधायक और जिला पंचायत के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते , रमेश राजपाल पार्षद सैफी खान ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष जावेद इकबाल आयोजन समिति के अनुराग बिलैया प्रवेश कनोजे, दीपक तिवारी प्रदीप दिवेदी सहित बड़ी संख्या में युवक और युवतियां वाहन रैली में सम्मिलित हुए। ज्ञात हो कि नगर में प्रतिवर्ष श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
श्री राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवेश कनोजे ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर होने वाले विभिन्न आयोजनों एवं कार्यक्रमों में नगर के सभी गणमान्य नागरिक माताओं और बहनों से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित हों और श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आनंद उठाएं। आगे ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि दिन भर श्री राधा कृष्ण मंदिर में कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।भव्य झांकियां लगाई गई हैं जो भक्तजनों के दर्शन के लिए वहां पर उपस्थित रहेंगी। बाहर से आए कलाकारों के द्वारा रासलीला का मंचन भी श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में किया जाना है जिसका भी आनंद नगरवासी उठा सकते हैं।