
एक पखवाड़े से बिजली ठप्प, अंधेरे में रात गुजारने मजबूर ग्रामीण
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 19 अगस्त 2022, जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रातंर्गत ग्राम चटिया खजरी में विगत 28 जुलाई से ट्रांसफार्मर जलने की वजह से बिजली बंद पड़ी हुई हैं। जिस वजह से ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारने की मजबूरी बन गई हैं। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग को की जा चुकी हैं। परंतु लगभग एक पखवाड़ा बीत जाने के बावजूद भी ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही हैं।
जबकि इस समय बारिश के मौसम में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता हैं। इस एक पखवाड़े के बीच ग्रामीणों द्वारा अनेकों बार विभागीय अधिकारियों से आवेदन व निवेदन करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। इस गंभीर समस्या के संबंध में ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक को भी मोबाइल के माध्यम से सूचित किया जा चुका हैं। साथ ही ग्रामीणों द्वारा यह भी बतलाया गया कि हमने विद्युत विभाग के जिला कार्यालय को भी आवेदन देकर समस्या से अवगत करा चुके हैं। जबकि विभाग के नियमानुसार 7 दिवस में ट्रांसफार्मर बदले जाने का प्रावधान हैं। परंतु विभाग की लापरवाही के चलते इतने लंबे समय के अंतराल बीत जाने पर भी ग्रामीणों को बिजली सुविधा से वंचित रखा गया हैं।
इनका कहना हैं:-
हम जिला कार्यालय में आवेदन पहले दे चुके थे, फिर सुधार कार्य ना होने पर पुनः गए तो पता चला कि आवेदन नहीं मिल रहा हैं। फिर 17 अगस्त को दोबारा आवेदन दिया हैं।
गिरीश सैयाम ग्रामीण चटिया