
भ्रष्टाचार और शोषण के विरुद्ध काम करेगा परिवर्तन मंच: वरदमूर्ति
स्वच्छ सत्ता हेतु आमनागरिकों को आगे आने किया प्रेरित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 अगस्त 2022, आम नागरिक को भ्रष्टाचार, शोषण और कुंठित राजनीति से मुक्ति दिलाने के लिये प्रयासरत व्यवस्था परिवर्तन मंच के संयोजक पूर्व IAS वरदमूर्ति मिश्रा का रविवार को डिंडोरी आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने पत्राकारों से चर्चा में बतलाया कि वर्तमान में जनता पाखंड और झूठ की सत्ता से नाराज है और अब सूबे में तीसरे विकल्प की तलाश हो रही है। इसी संभावना के मद्देनजर व्यवस्था परिवर्तन मंच का गठन किया गया है।
मंच के संयोजक वरदमूर्ति मिश्रा ने बतलाया कि मंच की प्राथमिकता में नागरिकों को सस्ती दर पर बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय इन मुद्दों पर झूठे वादे करके राजनैतिक दल जीत जाते हैं और फिर जनता की परेशानियों से मुँह मोड़ स्वार्थ सिद्धि में जुट जाते हैं। इस भृष्ट तंत्र के चलते आम नागरिक बेटी का विवाह और परिवार का इलाज तक कराने के लिये सोचता है। कलेक्टर के तौर पर सेवा दे चुके भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी डॉक्टर वरद मूर्ति ने जून माह में नौकरी से इस्तीफा देकर परिवर्तन मंच की स्थापना की है। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार पिछले 20 साल से झूठे आकड़ों पर राजनीति कर रही है।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इवेंट की राजनीति करती है।उन्हीने स्वच्छ राजनीति की वकालत करते हुये प्रदेश के सभी चुनावो में ईमानदार उम्मीदवार को उतारने के लिए आम नागरिकों से सहयोग और सलाह देने की अपील की है।