
महीनों से नहीं बिजली, विद्युत मंडल की अनदेखी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जनवरी 2021, बजाग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरीपानी के बर्थना टोला के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बताया कि बरसात के बाद से गांव में लाइट नहीं आई है जबकि कई बार ग्रामीण इसकी शिकायत कर चुके है।
जिले के गांव गांव तक बिजली पहुंचाने हेतु शासन प्रयासरत है अटल ज्योति विद्युत योजना जैसे कई कार्यक्रम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे है, किन्तु विभाग कई लाख रुपए का व्यय कर सिर्फ दिखावे के लिए योजनाओं का संचालन कर बैठ जाता है बाद में इन गांवों की न तो सुध ली जाती न ही ग्रामीणों की शिकायते सुनी जाती है। विभाग की लापरवाही के चलते इन गांवों में रोशनी नहीं पहुंच पा रही है स्थानीय अमला कुछ भी बहानेबाजी करता रहता है और ग्रामीण महीनों कार्यवाही का इंतजार ही करते रहते है इस समस्या से स्थानीय प्रशासन को भी शायद कोई लेना देना नहीं है। जिला प्रशासन को विद्युत मण्डल की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर महीनों से बन्द लाइट के कारणों की समीक्षा कर कार्यवाही की जाना आवश्यक है।