
गरीबों को सताना छोड़े सरकार, जिम्मेदार अमले पर हो कठोर कार्यवाही : हरेंद्र मार्को
प्रशासन मामले पर गंभीरता से करे कार्यवाही
जन-पथ टुडे, 16 सितंबर 2022, जिले के समनापुर विकासखंड के वनग्राम सिमरधा में वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की कठोरतम निंदा करते हुए बैगा बाहुल्य वन ग्राम में खड़ी फसल को मवेशियों से चरवाने की घटना पर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री हरेंद्र मार्को ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहां है की सरकार गरीबों को, वंचितों को सताना छोड़ें और पूर्णता भ्रष्ट हो चुके अधिकारियों कर्मचारियों को उनके द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के कार्यों को, तत्काल संज्ञान में लें और उनके विरुद्ध विभागीय तथा कानूनी कठोर कार्यवाही करें। अन्यथा गोंगपा सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी।
हरेंद्र मार्को ने कहा मध्यप्रदेश गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, वन ग्राम समरधा में जो अति विशेष पिछड़ी जाति बैगा बहुल वनग्राम है, वहा की गई वन विभाग की कार्यवाही की कठोर भर्त्सना करती है और बैगा समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हरेंद्र मार्को ने कहा जिले में जहां कहीं भी बैगा समाज है, वह पूर्णता प्रकृति पर निर्भर है और आजादी के पहले से ही रहता चला आ रहा है। जल जंगल जमीन पर निर्भर हमारा बैगा समाज शांतिपूर्वक अपना जीवन गुजारता है। किंतु समय-समय पर वन विभाग के द्वारा उन्हें जबरन सताया जाता है उनके साथ मारपीट की जाती है। महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है, उन्हें जेल भेजा जाता है, उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेजा जाता है। उनकी मेहनत से तैयार फसल को वन विभाग अमला जब मर्जी हो जाकर नष्ट कर देता है। वन विभाग की ऐसी अमानवीय कार्रवाइयों से उनकी भूखे मरने की नौबत आ जाती है, जो कि बेहद शर्मनाक है।
हरेंद्र मार्को ने कहा एक ओर सरकार बैंगाओं को वन अधिकार पट्टा देने की बात करती है, दूसरी ओर वन विभाग उत्पीड़न के कार्यक्रम चलाकर लोगों को सताता रहता है और उनकी फसलों को नष्ट कर दिया जाता है। जिसके चलते आजादी के 75 साल बाद भी विकास की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। बैगा समाज दयनीय स्थिति में जीने की मजबूर है।
हरेंद्र मार्को ने बताया कि ग्राम समरधा में वन विभाग द्वारा की गई अमानवीय कार्यवाही के विरोध में जिला गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने धनराज सिंह पूषाम, कार्यवाहक अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन भी सौंपा है और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर सभी बैगा परिवारों को वन अधिकार पट्टा प्रदान किए जाने का सरकार को अनुरोध किया है।